King: Now the transfer of sub-inspectors in this district
रुद्रपुर जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 10 दरोगाओं के तबादले किये हैं।
उधमसिंह नगर। राजधानी (दून) के बाद अब ऊधमसिंह नगर में उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए गए हैं, साथ ही कई चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं।
बिग ब्रेकिंग: 20 दरोगा सस्पेंड करने के आदेश एडीजी कानून व्यवस्था ने किये जारी
इस संबंध में ऊधमसिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है।
स्थानांतरण आदेश में चौकी प्रभारी सहित उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख स्थानान्तरित किया गया है।
उ0नि0 अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी रमपुरा कोतवाली रुद्रपुर ।
उ0नि0 सतीश चंद्र शर्मा को प्रभारी चौकी लालपुर कोतवाली किच्छा ।
उ0नि0 सुनील बिष्ट को पुलिस लाइन रुद्रपुर ।
उ0नि0 विजय सिंह को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी कोतवाली बाजपुर ।
उ0नि0 जितेंद्र कुमार प्रभारी चौकी पेगा थाना आईटीआई।
उ0नि0 भगवान गिरी गोस्वामी को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा कोतवाली बाजपुर ।
उ0नि0 भूपेंद्र सिंह रंसवाल को प्रभारी चौकी सकेनिया थाना गदरपुर ।
उ0नि0 देवेंद्र सिंह मेहता को प्रभारी चौकी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा ।
उ0नि0 प्रकाश चंद्र को कोतवाली बाजपुर ।
उ0नि0 गिरीश चंद्र पंत को थाना दिनेशपुर ।