Breaking: उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने मुख्य महाप्रबंधक से की भेंट, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल रमेश बिंजोला प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक महोदया से जल भवन देहरादून में वार्ता की
देहरादून @ Shagufta Parveen : उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल रमेश बिंजोला प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक से जल भवन देहरादून में वार्ता की गई जिसमें मुख्यतः समूह घ से ग में पदोन्नति , गोल्डन कार्ड की सुविधा , वाहन भत्ता, पुनरीक्षित ढांचे के संबंध में वार्ता की गई वार्ता में मुख्य महाप्रबंधक द्वारा संगठन को अवगत कराया गया कि समूह घ से ग में पदोन्नति एवं गोल्डन कार्ड की सुविधा महा मई के अंत तक कर्मचारियों को अनुमन्य कर दी जाएगी तथा पुनरीक्षित ढांचा के संबंध में सचिव प्रशासन को निर्देशित किया गया कि पुनरीक्षित ढांचे को संगठन के संज्ञान में लाते हुए शासन को प्रेषित किया जाए । साथ ही वाहन भत्ते के संबंध में अवगत कराया गया है कि सभी शाखाओं को प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है प्रस्ताव प्राप्त होने पर मुख्यालय द्वारा स्वीकृति निर्गत कर दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में श्याम सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष शिशुपाल रावत मंडल महामंत्री लाल सिंह रौतेला प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप मल्होत्रा मीडिया प्रभारी धूम सिंह सोलंकी शिव प्रसाद शर्मा राजकुमार अग्रवाल सनी कुमार अनिल शर्मा राजेश शर्मा संजय शर्मा शरद कुमार रामप्रसाद दीपक कुमार रणवीर सिंह प्रेम सिंह नेगी देवानंद भाट सुभाष बालोतरा कमलेश्वर प्रसाद मदन पाल आदि कर्मचारी उपस्थित थे। निवेदक रमेश बिंजोला प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन देहरादून

More From Author

ब्रेकिंग न्यूज़ : मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर बीच सड़क पर हमला, हमला करने वाले को सुरक्षाकर्मियों ने जमकर पीटा

अपडेट:आधार को दस साल हो गए तो करा लें अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *