बहुजन समाज वादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए बीते दिन 61 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मुस्लिम प्रत्याशी उतारने वाली बसपा ने पांचवें चरण में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों पर दावं लगाया है 61 प्रत्याशियों में जहां 21 ब्राह्मण हैं वहीं 15 अनुसूचित जाति और नौ मुस्लिम समाज के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे गए हैं, सिराथू सीट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुकाबला करने के लिए संतोष कुमार त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है अयोध्या सीट से पिछड़े वर्ग के रवि प्रकाश मौर्या चुनाव लड़ेंगे कुंडा सीट पर रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ मायावती ने मुस्लिम प्रत्याशी मोहम्मद फहीम को उतारा है।
यह भी पढ़े-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए की गई नई घोषणाएं
बसपा चीफ मायावती ने पांचवें चरण की सभी चरण की सभी 61 सीटों के प्रत्याशियों की सूची बीते दिन जारी कर दी इस चरण में जहां सात महिलाओं को टिकट दिए गए हैं वहीं 34 प्रतिशत ब्राह्मण प्रत्याशी बनाए गए हैं इस चरण में नौ प्रत्याशी ही मुस्लिम हैं पार्टी द्वारा अब तक घोषित 292 प्रत्याशियों में से कुल 72 मुस्लिम प्रत्याशी हो चुके हैं पांचवें चरण में आरक्षित सींटे तो 13 ही हैं लेकिन बसपा ने बाराबंकी जिले की कुसी और दरियाबाद सामान्य सीट से भी अनुसूचित जाति के प्रत्याशी उतारे हैं।
आरती राणा