होमबड़ी खबरराजनीतिस्वास्थ्य

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए की गई नई घोषणाएं

2021 के आम बजट में डिफेंस सेक्टर

संसद के बजट सत्र 2022 का आज दूसरा दिन है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वित्त मंत्रालय ने बड़ी घोषणाएं की हैं। इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को लोकसभा के पटल पर रखा था. इकोनॉमिक सर्वे में वित्त वर्ष 2021-22 में रियल टर्म में 9.2 प्रतिशत विकास दर का अनुमान लगाया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी के 8.0-8.5 प्रतिशत की दर से विकसित होने का अनुमान है। अप्रैल-नवम्‍बर 2021 के दौरान पूंजी व्‍यय में सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसम्‍बर, 2021 तक विदेशी मुद्रा भंडार 633.6 बिलियन डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया है। यह भी पढ़े- रक्षा बजट का 65 प्रतिशत स्वदेसी तकनीक को बढ़ावा देने पर खर्च इससे पहले फरवरी 2021 के आम बजट में पिछले साल की तुलना में मामूली वृद्धि ही देखने को मिली थी. रक्षा विशेषज्ञ सी उदय भास्कर ने आम बजट में रक्षा को होने वाले आवंटन पर सबकी नजर थी, लेकिन इसने बिल्कुल आश्चर्यचकित नहीं किया। पिछले वर्ष की तुलना में रक्षा बजट में मामूली वृद्धि देखने को मिली। पिछले वर्ष यह 4,71,000 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार 4,78,000 करोड़ रुपये हो गया। वर्तमान विनिमय दर पर यह लगभग 65.48 बिलियन डॉलर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button