उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार की कलालघाटी में मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि पर आज मेडिकल कॉलेज निर्माण का भूमि पूजन किया। प्रशासन द्वारा कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 25 करोड़ की धनराशि प्रदान कराई गई है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भूमि पूजन के दौरान पचास बैड वाले आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हाल ही में कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर पद से इस्तीफा देने की धमकी दी थी जिसे सुन भाजपा पार्टी व उत्तराखंड की सियासत में हड़कंप जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे। कैबिनेट मंत्री के इस तरह के पद से इस्तीफा देने की बात को पार्टी द्वारा सुलझाया गया और कैबिनेट मंत्री की कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग को सरकार द्वारा पूरा कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में ओमिक्रोन खतरे के बीच कोरोना संक्रमण का फिर बढ़ा ग्राफ
कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कलालघाटी में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह का कहना था कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का लाभ गढ़वाल की सारी जनता को मिलेगा। कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता से मेडिकल कॉलेज बनाने का जो वादा किया था उसे भी पूरा कर दिया है और प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगी।
सिमरन बिंजोला