उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद खटीमा के जूनियर हाईस्कूल चटिया में पहुंचने पर भी सीएम धामी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आचार संहिता लगने से पहले चुनावी दौर में आखिरी बार अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे, यहां पहुंचकर सीएम ने चटिया में 48 करोड़ 86 लाख की लागत के साथ जिले कि विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया साथ ही खटीमा में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने 11 जिलों में बाजारों को 6 बजे बंद करने के दिए निर्देश
खटीमा विधानसभा से सीएम धामी ने लाइव प्रसारण के जरिये प्रदेश की 69 विधानसभाओं को एक साथ संबोधित किया। मुख्यमंत्री धामी ने सभी विधानसभाओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को भी गिनाया वहीं सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह खटीमा विधानसभा चुनाव से ही चुनाव लड़ेंगे साथ ही दूसरे स्थानों से उनके चुनाव लड़ने की अफवाहों को भी दूर किया। सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल समेत जीवन के उपयोगी सभी चीजों पर भी सरकार काम कर रही है, व आगे भी करती रहेगी।
सिमरन बिंजोला