रुद्रप्रयाग/देहरादून
बरसाती सीजन में सुरक्षा को देखते हुए ऋषिकेश -बद्रीनाथ,रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड, कुंड- उखीमठ- चोपता- मंडल -गोपेश्वर हाईवे और गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही पर लगी रोक ,
रात 8:00 से सुबह 5:00 बजे तक अब आवाजाही रहेगी बंद,
बरसात और अतिवृष्टि को देखते हुए सीएम धामी ने तीर्थ यात्रियों से अपील की है मौसम का रुख देखकर ही करें यात्रा,
गूलर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन को रात को जाने की अनुमति कैसे और किस स्तर पर मिली सभी बैरियर पॉइंट से जानकारी मांगी गई ,
सीएम धामी ने विभागों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश,