ChatGPT Health: ओपनएआई ने हाल ही में अपने एआई टूल ChatGPT में एक नया हेल्थ-फोकस्ड फीचर ChatGPT Health लॉन्च किया है। इस फीचर का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को हेल्थ से जुड़ी जानकारी को बेहतर तरीके से समझाने में मदद करना है। इसके तहत, यूजर्स अपने इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड्स, वेलनेस ऐप्स और फिटनेस ट्रैकिंग डेटा को जोड़कर अपनी स्वास्थ्य जानकारी को एक ही जगह पर देख सकते हैं। इस नई पहल के तहत, यूजर्स अब Apple Health, MyFitnessPal जैसे वेलनेस ऐप्स के साथ अपने हेल्थ डेटा को कनेक्ट कर सकते हैं।
क्या है ChatGPT Health?
ChatGPT Health 7 जनवरी को एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है। ओपनएआई के मुताबिक, यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है, जो मेडिकल रिपोर्ट्स, डॉक्टर की अपॉइंटमेंट, डाइट, वर्कआउट और हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े सवालों का समाधान एक ही जगह पर ढूंढना चाहते हैं। हालांकि, ओपनएआई ने यह साफ किया है कि यह फीचर किसी बीमारी का इलाज नहीं करेगा और न ही डॉक्टर की जगह लेगा। इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को हेल्थ से जुड़ी जानकारी में बेहतर निर्णय लेने के लिए जागरूक करना और उन्हें तैयार करना है।
इस नए फीचर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। ओपनएआई ने बताया कि इस फीचर में मल्टी-लेयर सिक्योरिटी और डेटा एन्क्रिप्शन की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। इसके अलावा, हेल्थ डेटा को अलग चैटबॉट में रखा जाएगा ताकि संवेदनशील जानकारी लीक होने का खतरा कम से कम हो।
यूजर्स के लिए क्या फायदे हैं?
ChatGPT Health से जुड़कर यूजर्स अपनी लैब रिपोर्ट्स, डॉक्टर से मिलने से पहले की तैयारी, नींद और एक्टिविटी के ट्रेंड्स पर नजर रख सकते हैं। यह फीचर हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी को एक जगह पर लाकर यूजर्स को सही निर्णय लेने में मदद करेगा। फिलहाल, यह फीचर स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से रोल-आउट किया जा रहा है, और शुरुआत में यूजर्स को वेटलिस्ट के माध्यम से एक्सेस मिलेगा।
Read more- ChatGPT बनेगा अब ‘सुपर ऐप’, कैब बुकिंग से पेमेंट तक सबकुछ एक ही जगह होगा

