OpenAI का ChatGPT अब सिर्फ चैटबॉट तक नहीं रहा। कंपनी इसे सुपर ऐप बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है, जहां यूजर्स चैट के साथ-साथ शॉपिंग, पेमेंट, होटल और कैब बुकिंग जैसे काम भी कर सकेंगे।
क्या है सुपर ऐप?
सुपर ऐप वो प्लेटफॉर्म होता है जहां कई सेवाएं एक ही ऐप में मिलती हैं। जैसे चीन का WeChat इसका बेहतरीन उदाहरण हो सकता है। जिसमें चैटिंग, कॉलिंग, शॉपिंग, बैंकिंग से लेकर टिकट बुकिंग तक सबकुछ एक ही जगह होता है। भारत में कुछ समय तक WeChat पॉपुलर था, लेकिन बैन हो गया। अब ChatGPT उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।
ChatGPT में क्या-क्या हो पाएगा?
अब यूजर्स ChatGPT में Booking.com, Spotify और Canva जैसे टूल्स के साथ काम कर सकते हैं। OpenAI ने हाल ही में Apps SDK वलॉन्च किया है, जिससे डेवेलपर्स अपने ऐप्स को ChatGPT में इंटीग्रेट कर सकते हैं। जैसे कि अगर Uber इससे जुड़ता है, तो यूजर सीधे ChatGPT से बात करते हुए कैब बुक कर सकेंगे, वो भी बिना Uber ऐप खोले। यहां तक कि पेमेंट भी वहीं से हो सकेगा।
रिपोर्ट्स का तो ये भी कहना हैं कि ChatGPT में डायरेक्ट मैसेजिंग का फीचर भी आने वाला है। कुछ लीक कोड्स में प्रोफाइल फोटो, मैसेज और सोशल मीडिया इंटिग्रेशन जैसे मेजेस मिले हैं। अब इन सब फीचर्स के बाद सवाल भी उठ रहे हैं। जैसे कि क्या ChatGPT फेसबुक और X को टक्कर देगा?
इस बीच Elon Musk का X सुपर ऐप बनने की कोशिश में है, लेकिन अब ChatGPT इस रेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर ये फीचर्स सफल रहे, तो ChatGPT सोशल, फाइनेंशियल और सर्विस ऐप्स की दुनिया में बड़ा गेम चेंजर बन सकता है। हालांकि अब देखना ये होगा कि इस नई तकनीक से करोड़ों लोगों को फायदा होगा और नुकसान भी।
Read more:-
अब Snapchat Memories फीचर होगा पेड, हर महीने देना होगा इतना चार्ज!