
Pankaj Dheer : टेलीविजन और फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया। ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका से घर-घर में पहचान बनाने वाले पंकज धीर के निधन से भावुक हुई अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखा कि, “आज हमने एक सच्चे कलाकार और अच्छे दोस्त को खो दिया, जिससे मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं। पंकज धीर ने महाभारत में ‘कर्ण’ के किरदार से लोगों का दिल जीता, और अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने जिंदगी को खुल के जिया। कैंसर से उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन उस लड़ाई में वह जीत न सके। मैं जो भी करती थी, उसमें वह मेरे लिए सपोर्टिव थे और मेरी हिम्मत बढ़ाते थे। जब भी मुझे उनकी जरूरत हुई, वह मेरे लिए हमेशा खड़े रहे। मैं उनके सपोर्ट और उनकी मौजूदगी को अपनी जिंदगी में हमेशा मिस करूंगी।
मुंबई के विले पार्ले शमशान भूमि में किया गया अभिनेता का अंतिम संस्कार
कैंसर से एक लंबी जंग लड़ने के बाद अभिनेता का बीते दिन निधन हो गया। उन्होंने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। तो वहीं उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले शमशान भूमि में किया गया। पंकज धीर के अंतिम संस्कार में सलमान खान से लेकर कुशाल टंडन और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई सितारे पहुंचे। 65 वर्षीय अभिनेता ने अपने करियर में कई लोकप्रिय टीवी शो और फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। कभी वह विलेन बनकर छाए, तो कभी पिता के रूप में उन्होंने सबका दिल जीत लिया। हालांकि, उन्हें इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा महाभारत के ‘कर्ण’ का किरदार अदा करने के लिए जाना जाता है।
सिमरन बिंजोला








