Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurated Center of Excellence for Aromatic Crops
सगंध पौध केंद्र सेलाकुई पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सगंध फसल उत्कृष्टता केंद्र का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सगंध फसल उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से किसानों कि आय बढ़ाने के विकल्पों पर काम किया जा रहा है। जिस कड़ी में पहाड़ी क्षेत्रों में टिमरू और तेज पत्ते की खेती को व्यवसायिक स्तर पर किए जाने के दिशा में काम किया जा रहा है। केंद्र से किसानों को दोनों प्रजाति के पेड़ उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके। सीएम ने चार धाम यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी सचिव को भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा रूट पर जो कमियां हैं उन्हें दूर करने के लिए 700 करोड रुपए की अलग से व्यवस्था की गई है। उक्त धनराशि के माध्यम से चार धाम यात्रा रूट का विस्तारीकरण एवं सुधारीकरण किया जाएगा। जिसके लिए सचिव लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि, वह जल्द से जल्द जिला अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर सड़क की स्थिति का स्पष्ट आकलन कर लें, जिससे समय रहते ही सभी काम पूरे किए जा सके।