तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भावुक संदेश जारी किया है। सीएम ने कहा कि एक सैनिक पुत्र होने के कारण मैं समझ सकता हुं कि जनरल रावत व अन्य अफसरों के परिजनों पर क्या बीत रही होगी।
सीएम ने दिव्य आत्माओं की शांति के लिए तथा परिजनों को इस दुख की घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कहा कि यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है, इस परिस्थिति में परिजनों को साहस व हिम्मत से काम लेना होगा। सीएम धामी ने देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी, और बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों का आकस्मिक निधन होने पर उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली के एक्यूआई में रोजाना उतार-चढ़ाव जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा कार्यालय से सीडीएस को श्रद्धांजलि अर्पित कर दिल्ली के लिए निकल चुके है, साथ ही अन्य मंत्रिगण भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।
सिमरन बिंजोला