तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार को एक साल पूरा हो गया हैं। इस मौके पर सीएम स्टालिन ने शनिवार को चेन्नई में मरीना समुद्र तट के किनारे करुणानिधि मेमोरियल से अन्ना मेमोरियल तक सरकारी बस में सैर की। बस नंबर 29 सी में राधाकृष्ण सलाई से बस में चड़े थे। सीएम को सामने देख कंडक्टर भी हैरान रह गया।
सीएम स्टालिन ने उनसे यात्रियों को टिकट देने को लेकर सवाल जवाब किए। बस में सवार एक महिला ने सीएम स्टालिन को बस सेवाओं व कुछ अन्य सुधारों को लेकर सुझाव दिए। स्टालिन ने महिला यात्रियों से खासकर उन्हें दी गई सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा के बारे में बात की। बस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन ने यात्रियों से अपनी सरकार व बस सेवाओं को लेकर बात की।
मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन (MK Stalin) ने पिछले साल 7 मई को सीएम पद की शपथ ली थी। वे पहली बार सीएम बने हैं। द्रमुक को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में भारी जीत मिली थी।
यह भी पढे़ं- कांग्रेस जिला अद्यक्ष रिशेंद्र महर के नेतृव में किया यंग इंडिया बोल सीज़न 2 को लांच
सीएम स्टालिन ने विधानसभा में घोषणा की कि तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को सभी कार्य दिवसों में अच्छा व पौष्टिक नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रिया चाँदना