मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के बैंकिंग और वित्तीय जगत का आह्वान किया
देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के विकास में सहयात्री बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के बैंकिंग और वित्तीय जगत का आह्वान किया है।मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गुरुवार को बैंकिंग जगत के दिग्गजों की बैठक हुई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें संबोधित किया और कहा कि मुझे पता है कि आप सभी न केवल अपने बैंक पर नजर रखते हैं। बल्कि हमारे उत्तर प्रदेश पर भी आपकी नजर है। आप हमारी विकास यात्रा के साक्षी भी हैं और सहभागी भी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना काल में जब प्रवासी श्रमिक आये तो लोगों ने हमसे कहा, इनको बुला रहे हैं, यह करेंगे क्या? हमने सबकी स्किल मैपिंग कराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हमने प्रदेश के परंपरागत उद्यम की भी मैपिंग की और उस अनुसार कार्यक्रम बनाये तो आज 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं जो करोड़ों युवाओं के सेवायोजन का माध्यम बनी हैं।
उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है तो हमारे सामने चुनौतियां भी बहुत हैं। ये चुनौतियां हमें अपने लिए बड़े लक्ष्य तय करने और कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करती है। कोविड के लिए हमारी प्रबंधन नीति को विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित अनेक वैश्विक संस्थाओं ने सराहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी के 05 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की पूर्ति में अपने लिए 1 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य आपके सहयोग से ही पूरा होगा। मैं आज आप सभी से यह कहने आया हूँ कि उत्तर प्रदेश में हम आपको हर संभव सहायता देंगे। हर से संसाधन देंगे। बेहतर माहौल देंगे। और कहा कि प्रधानमंत्री के विजन का साकार रूप भव्य काशी ने सभी को आनंदित किया है। दिव्य अयोध्या सपना भी पूरा हो रहा है।
इन लोगों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– एस. रमन, चेयरमैन एंड एमडी, सिडबी – स्मिता मोहंती, जीएम, नाबार्ड – आशीष चौहान, एमडी एंड सीईओ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज – उदय कोटक, सीईओ कोटक महिंद्रा – एबी विजय कुमार, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र – अजय खुराना, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ बड़ौदा – दिनेश खारा, सीएमडी एसबीआई – विशाल तुलस्यान, सीईओ व एमडी, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी एडवाइजर्स – गौरव त्रेहन, पार्टनर एंड सीईओ, केकेआर – दीपक गुप्ता, संयुक्त प्रबंध निदेशक, कोटक महिंद्रा बैंक – मनीष जैन, एमडी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक – प्रशांत कुमार, सीईओ, यस बैंक – राकेश शर्मा, सीईओ, आईडीबीआई – हर्षा बंगारी, एमडी, इंडिया एग्जिम बैंक – तरुण शर्मा, सीजीएम व सीएफओ, इंडिया एग्जिम बैंक – रमेश अय्यर, एमडी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड – कार्तिक रेड्डी, फाउंडर, ब्लूम वेंचर्स