HNN Shortsराष्ट्रीयहोम

दिल्ली- एनसीआर और आसपास के इलाकों के AQI में मिली राहत

दिल्ली – एनसीआर के इलाको में दिवाली के बाद हुए वायु प्रदूषण को लेकर थोड़ी राहत मिली है। दिवाली के बाद पहली बार दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में हवा का स्तर काफी खराब रहा है। सोमवार को दिल्ली के पूसा क्षेत्र का एक्यूआई सबसे अधिक 335 दर्ज किया गया है। जो इलाके अभी गंभीर स्तिथि में थे वहां का एक्यूआई भी 300 दर्ज किया जा रहा है। वैसे अब हवाओं के चलने से कुछ राहत मिली है। दिल्ली के आसपास के इलाको में द्वारका 330, नजगढ़ 201, श्री अरबिदों मार्ग पर 232, शूटिगं रेंज 233, इंडस्ट्रियल एरिया 232, ओखला 217 झिलमिल 232, पटपड़गंज 217, मुडंका 260 बवाना 217, रोहिणी 232 अलीपुर 208, सोनिया विहार 217, नरेला 217, और पंजाबी बाग 213 दर्ज किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी वायु प्रदूषण को लेकर हालात गंभीर बने हुए हैं। यूपी के लोनी का एक्यूआई स्तर 217, ग्रटर नोयडा का 171, नोयडा के सेक्टर 125 में 178 और 116 में 183 गाजियाबाद के संजय नगर में 179 इंद्रापुरम 176 नोयडा के सेक्टर 62 में 179 वसुंधरा में 177, हापुड़ में 173, मेरठ में 173, बागपत में 181 रिकॉड किया गया है। यह भी पढ़ें- उत्तरायणी मेले को लेकर हल्द्वानी में आज बैठक हरियाणा के चरखी दादरी में भी एक्यूआई स्तर 321 पार दर्ज किया गया है। पंजाब के मठिंडा 108 एक्यूआई स्तर दर्ज किया गया। आरती राणा  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button