HNN Shortsउत्तराखंड

खराब मौसम के चलते कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग बना है डेंजर जोन, मोटर मार्ग पर हर एक आम जनमानस व वाहन चालक कर रहे हैं अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही पढ़िये पूरी खबर…

,

रिपोर्टर- हरीश चंद्र ऊखीमठ -खबर है रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग कुण्ड की आपको बता दें कि आगामी यात्रा सीजन 10 मई से शुरू हो जायेगी लेकिन कुण्ड रूद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी डेंजर जोन बना हुआ हैआपको बता दें कि रूद्रप्रयाग कुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड के नेता व कर्मचारी आते-जाते रहते हैं

लेकिन अभी तक किसी ने कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर ध्यान नहीं दिया वहीं टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश पंवार ने बताया कि कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपरी हिस्से का मलवा आने से मोटर मार्ग पर वाहन चालकों व हर एक आम जनमानस को अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ती है बताया कि मोटर मार्ग पर कई घंटों वाहन चालक व आम जनमानस को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है

जो कि एक खतरे का विषय है अध्यक्ष पंवार ने कहा कि आगामी 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने है और इसी कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा सीजन सुचारू रूप से चलनी है। उन्होंने कहा कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा सीजन में देश विदेश के श्रद्धालु आते जाते है ।

लेकिन अभी तक कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग खतरनाक डेंजर जोन बना हुआ है। जिसका असर आगामी यात्रा सीजन पर पड़ता है वहीं केदारनाथ में ट्रेट यूनियन के संस्थापक अवतार सिंह नेगी ने कहा कि हम बहुत दुर्भाग्यशाली लोग हैं कहा कि जहां बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में छः महीने के लिए विराजमान रहती है इसके अलावा भगवान तुंगनाथ, त्रियुगीनारायण, कालीमठ व बाबा केदारनाथ जैसे प्रसिद्ध धाम व मन्दिर हमारे रुद्रप्रयाग जिले में पड़ते हैं।

और इन दैवी देवताओं के धामो में‌ अगर इस प्रकार की मोटर मार्गों की लापरवाही व राष्ट्रीय राजमार्ग की कठिन स्थिति दिखाई दे तो हमे बहुत ही शर्मदगी महसूस होती है अबतार सिह नेगी ने सरकार व जिलाधिकारी प्रशासन एवं एन एच से अनुरोध किया है कि कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द से जल्द सही करे ताकि आगामी यात्रा सीजन में कोई दिक्कत न हो।

नेगी ने कहा कि कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर एक आम जनमानस व वाहन चालक आवाजाही करते हैं लेकिन मोटर मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है कहा कि कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊपरी हिस्से के मलवा गिरने का हर समय खतरा बना हुआ रहता है जिसमें हर एक आम जनमानस व वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड रही है जिसका असर यात्रा सीजन में दिखाई दे सकता है।

अंत में अवतार सिंह नेगी ने कहा कि अगर कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति आगामी यात्रा सीजन में भी ऐसी दिखाई देती है तो केदारनाथ धाम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु को आवाजाही करने में भारी समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसका सीधा असर जो केदारनाथ घाटी में रोज़गार के लिए जाते हैं उन सभी बेरोजगारो पर पड़ सकता है। वहीं पहाड़ की समस्या को उठाने वाले व केदारनाथ धाम में घोड़ा पड़ाव बैस कैम्प संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओर वन पंचायत सरपंच पवन राणा ने बताया कि कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग एक मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग है कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हर घंटों बाद मौसम बदल जाता है कब बरसात आ जाय कोई भरोसा नहीं होता है जिस कारण कुण्ड रूद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग और डेंजर जोन बन जाता है उन्होंने कहा कि आगामी यात्रा सीजन शुरू होने में एक महीना ओर 10 दिन बचे हैं कहा कि इस मोटर मार्ग पर ही देश विदेश के श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के द्वार तक पहुंचते हैं बताया कि इस तरह मोटर मार्ग की स्थिति होगी तो ऐसे में कैसे देश विदेश के श्रद्धालु बाबा के द्वार तक पहुंचेंगे यह एक संकट का विषय बना हुआ है।

राणा ने कहा कि जिस प्रकार से पहाड़ों में बरसात और बर्फबारी हो रही है। उस हिसाब से तो कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति बहुत खराब देखने को मिल रही है कहा कि शनिवार को रूद्रप्रयाग जिले व उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने अपना करवट बदला और बरसात शुरू हुई जिससे कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति और खराब हो जाएगी अंत में उन्होंने सरकार व जिलाधिकारी प्रशासन एन एच से मांग की है कि आप जल्द से जल्द कुण्ड रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग को सही करे ताकि आगामी यात्रा सीजन व हर एक आम जनमानस और वाहन चालक मोटर मार्ग पर सही रूप से आवाजाही कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button