HNN Shortsउत्तराखंडहोम

खेल महाकुंभ के तहत एक ही मैदान में शादी और फुटबॉल मैच

काठगोदाम की बालिकाएं हारी मैच

नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम के खेल मैदान में फुटबॉल मैच कराने का आयोजन किया गया था। खेल महाकुंभ के तहत फुटबॉल मैच कराया जा रहा था। रविवार को लगातार तीसरे दिन बिना किसी व्यवस्था के मैच हुआ, जिसमें हालात कुछ इस तरह से रहे कि फुटबॉल मैच जहां नौ बजे से प्रारंभ होना था, वहां अव्यवस्थाओं के चलते दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरु किया गया, साथ ही कॉलेज की एक और लापरवाही देखने को मिली कि जिस मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन था, उसी मैदान में महज पांच मिनट की दूरी पर शादी का टैंट लग रखा था। ऐसे शादी वाले मैदान में तेज गानों व बैंड की आवाज के बीच खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल पर किक मारी जा रही थी। म्यूजिक के शोर से खिलाड़ी पूरी तरह चिंतित नजर आ रहे थे। जब आयोजन प्रभारी बनभूलपुरा ने इंटर कॉलेज के अध्यापक परम सिंह से इस विषय पर चर्चा की तो शिक्षक द्वारा बात करने से इंकार कर दिया गया। अंडर -21 बालिका फुटबॉल मैच मुकाबले में काठगोदाम की टीम हार गई। टीम की कप्तान कामना बिष्ट द्वारा कहा गया कि तेज साउंड के बीच मैच खेलना काफी समस्याओं से भरा रहा। जब खिलाड़ी एक- दूसरे को आवाज लगा रहे थे तो म्यूजिक की तेज आवाज के कारण किसी को भी कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। वहीं खिलाड़ी हर्षिता का कहना है कि सामने हो रही शादी के वाहन और बाराती मैदान के बीच से बार-बार आते जाते रहे, जिससे खिलाड़ियों को परेशानियों से जूझना पड़ा। वहीं काठगोदाम खिलाड़ियों द्वारा दस्तावेज बनाकर आरोप लगाया गया है कि उनके साथ उनकी उम्र से बड़े चार बच्चों द्वारा मैच खेला गया है। विरोध करने के बाद भी आय़ोजक मंडल द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह भी पढ़ें-दिनदाहाड़े दो बच्चों का हुआ अपहरण

आठ ब्लोंको में खेल महाकुंभ

नगर निगम इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक अजय डबराल ने बताया कि बच्चे ऐसा गलत आरोप लगा रहे हैं। जांच करके ही मैच खिलाया गया है, साथ ही शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ के समय एक ही मैदान में शादी के होने की उनको खबर नहीं थी। जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी द्वारा कहा गया कि जिले के आठ ब्लॉकों में हर बार खेल महाकुंभ का आयोजन होता है, लेकिन ये समझ नहीं आता कि हर बार हल्द्वानी में ही शिकायत क्यों आती है। सिमरन बिंजोला 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button