ज्वालापुर जुर्स कंट्री में एक सात साल के बच्चे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौंत हो गई। वह बच्चा रुद्राक्ष कॉलोनी में ही रोजाना जिम्नास्ट सीखने जाता था। पुलिस के मुताबिक, जुर्स कंट्री निवासी डॉक्टर अभिषेक का सात साल का बेटा था। वो रोज की तरह गुरुवार शाम को भी घर से जिम्नास्ट सीखने निकला था, उसी दौरान स्वीमिंग पूल में डूब गया।
यह भी पढ़ें- थूक में रगड़वाई नाक हूइ FIR दर्ज
बेहोशी की हालत में उसे आनन-फानन में भूमांनद अस्पताल में ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। टीचर का कहना हैं की बालक कब नाहने के लिऐ पुल में चला गया उन्हे पता ही नहीं चला। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि बालक स्वीमिंग पूल में कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।
प्रिया चाँदना