उत्तराखंड में आज क्रिसमस की धूम मची हुई है, तमाम चर्च से लेकर बाजार तक सजे हुए है। लोग क्रिसमस मनाने देहरादून व मसूरी में पहुंच रहे है, साथ ही आज का अवकाश होने के कारण लोग अपनी पूरी फैमिली सहित मसूरी जा रहे है। वहीं मसूरी से लेकर देहरादून तक के बाजार क्रिसमस के लिए पूरी तरह सज रखे है, बाजारों में हर एक दुकान में सजावट के समान से लेकर क्रिसमस ट्री, सांता क्लाज की ड्रेस, सांता के मुखौटे, स्टार, विंड चैम, मदर मैरी और यीशु की मूर्ति जैसी आदि चीजें दुकानों में देखने को मिल रही है।
लोगों की भारी मात्रा में भीड़ भी खरीदारी करने बाजार में उमड़ रही है, वहीं देहरादून सहित मसूरी के सभी चर्च रंगीन लाइटों से सज चुके है, साथ ही चर्च में क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना की सारी तैयारियां की जा रही है। क्रिसमस की धूम हर एक घर से लेकर बाजार, चर्च तक फैली हुई है, बच्चों से लेकर बड़े तक सभी आज बाजार से सांता के ड्रेस खरीदकर उसे पहन रहे है।
यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर भोपाल में नए साल से लग सकता है लॉकडाउन
छोटे बच्चे भी सांता की ड्रेस पहन छोटे सांता बने हुए है, वहीं कोरोना महामारी का प्रदेश में प्रकोप देख कोरोना गाइडलाइन का पूरा प्रयोग तमाम चर्च में किया जाएगा, जिसके लिए शासन द्वारा विशेष निर्देश दिए गए है। शासन ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे व कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा देख निर्देश जारी किए है, जिनका सभी जगह सतर्कता से प्रयोग किया जाएगा।
सिमरन बिंजोला