बड़ी खबरराष्ट्रीय

अमरनाथ गुफा में बादल फटा, 16 तीर्थयात्रियों की मौत 40 लोग लापता ,मोदी शाह ने ली हालात की जानकारी

पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई. कई तीर्थयात्री फंस गए हैं. करीब 40 तीर्थयात्री लापता हैं. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली है. राष्ट्रपति, पीएम, गृह मंत्री समेत कई लोगों ने जान गंवाने वालों के प्रति शोक जताया है. प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई है । और  हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. एनडीआरएफ हेल्पलाइन- 01123438252, 01123438253, 919711077372 कमांड सेंटर हेल्पलाइन- 01942496240, 01942313149 जम्मू कश्मीर एसडीआरएफ- 911942455165, 919906967840 अमरनाथ यात्रा हेल्पलाइन- 01912478993 जम्मू -कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मे बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई . कई तीर्थयात्री फंस  गये है बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई ,बाढ़  के आने से कम से कम तीन लंगर (सामुदायिक रसोई) साथ ही 25 यात्रों के तंबू बह गये। अभी तक 40 तीर्थयात्रा लापता है. अभी मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है,  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button