CM धामी कैबिनेट बैठक में 8 नए पदों की स्वीकृति समेत 6 बड़े फैसले
देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में मंगलवार को छह महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इन फैसलों का सीधा असर राज्य की कृषि, शिक्षा, आवास, कारागार और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर पड़ेगा। बैठक में शिक्षा विभाग में 8 नए पदों की स्वीकृति दी गई, वहीं महक क्रांति नीति के तहत राज्य में सुगंधित फसलों की खेती को बढ़ावा देने का फैसला लिया गया। इस नीति का उद्देश्य उत्तराखंड में सुगंधित फसलों का पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर ‘उत्तराखंड ब्रांड’ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
महक क्रांति, कारागार पुनर्गठन, EWS भवनों को बजट और शिक्षा में नए अवसर
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई। महक क्रांति नीति के पहले चरण में 91,000 लाभार्थियों के लिए 22,750 हेक्टेयर में सुगंधित पौधों की खेती बढ़ाने और 80% तक सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया। कारागार विभाग के पुनर्गठन के तहत 27 नए स्थायी पद बनाए जाएंगे और अन्य पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रुद्रपुर के 1872 EWS भवनों के लिए 27 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट स्वीकृत हुआ। दिव्यांगजन कल्याण योजना में अनुदान राशि 25,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है। शिक्षा विभाग के टी.वी. चैनल के लिए 8 नए पद मंजूर किए गए ताकि दूरस्थ शिक्षा को मजबूत किया जा सके। साथ ही, डीएलएड पास युवाओं को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्ति का अवसर देने और सुप्रीम कोर्ट के टीईटी निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया है। ये सभी फैसले राज्य की सामाजिक, कृषि, शिक्षा और सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देंगे।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

