CM धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे, पारदर्शिता और समर्पण से काम करने की दी सलाह

CM धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे

CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून मेडिकल कॉलेज में 1456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, जिसमें लोक सेवा आयोग से चयनित 109 समीक्षा अधिकारी और सहायक अधिकारी तथा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 1347 सहायक अध्यापक (एल.टी.) शामिल हैं। सीएम ने सभी नव नियुक्त युवाओं को इस महत्वपूर्ण अवसर पर बधाई देते हुए उनसे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति अभ्यर्थियों के जीवन में नए आयाम खोलेगी और राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव होगी, साथ ही कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए जाएंगे।

CM धामी का नकल प्रकरण पर कड़ा एक्शन

CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में राज्य में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, जो पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में दोगुनी संख्या है। उन्होंने हाल ही में हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र पर सामने आए नकल प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने और एसआईटी गठित करने का उल्लेख किया। युवाओं की मांग पर सीबीआई जांच की संस्तुति देकर पेपर निरस्त करने का भी निर्णय लिया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि शिक्षा विभाग में बीआरपी, सीआरपी, बेसिक अध्यापक और चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियां जारी रहेंगी और इन नियुक्तियों में दुर्गम क्षेत्रों में सेवा अनिवार्य होगी। सीएम ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी न्यायसंगत मांगों को पूरा कर रही है।

More From Author

Chhath Puja 2025

Chhath Puja 2025: छठ पूजा से पहले बढ़ती महंगाई ने कारीगरों की मुश्किलें बढ़ाईं

Yogi Government Diwali Gift

Yogi Government Diwali Gift: योगी सरकार देगी 1.86 करोड़ महिलाओं को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *