Yogi Government Diwali Gift: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए उज्ज्वला योजना के तहत दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल देने का ऐलान किया है। इस योजना का लाभ प्रदेश की 1.86 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा। सरकार का कहना है कि यह पहल न केवल महंगाई से राहत देगी, बल्कि महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ ईंधन भी उपलब्ध कराएगी।
दो चरणों में होगा गैस रिफिल का वितरण
यह मुफ्त रिफिल योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो चरणों में लागू की जाएगी।- पहला चरण: अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक
- दूसरा चरण: जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक
कैसे मिलेगा मुफ्त सिलेंडर
Yogi Government Diwali Gift: लाभार्थी पहले अपने स्तर पर बाजार रेट पर एलपीजी रिफिल सिलेंडर खरीदेंगे। इसके बाद 3-4 दिनों के भीतर सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। यह राशि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से भेजी जाएगी। जिन लाभार्थियों के पास 5 किग्रा के सिलेंडर हैं, वे 14.2 किग्रा के सिलेंडर भी ले सकते हैं। एक ही कनेक्शन वालों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।









