कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई आज कोरोना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे बैठक में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू में ढ़ील देने के साथ स्कूलों को फिर से खोलने पर भी महत्वपूर्ण फैसले लिए जांएगे पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में 47 हजार 754 कोरोना के नए केस सामने आए हैं कर्नाटक के बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 30 हजार 540 कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे हालांकि राज्य में 22 हजार 143 और बेंगलुरु में 13 हजार 195 मरीजों को अस्पताल से ठीक होकर घर भेज दिया है इसके साथ ही बीमारी की गंभीरता में कमी को देखते हुए राज्य में प्रतिबंध हटाने की घोषणा की गई है।
इससे पहले 18 जनवरी को 8 हजार 353 और 19 जनवरी को 23 हजार 209 मरीजों कोरोना से ठीक हो गए थे बोम्मई और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि बैठक में जनहित को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लिए जाएंगे और मौतों से बचना ही सरकार की एक मात्र चिंता है उन्होंने यह भी बताया कि सरकार पर व्यापारिक समुदाय और निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रतिबंधों को कम करने का बड़ा दबाव बढ़ रहा है निजी स्कूव प्रबंधन बेंगलुरु में स्कूल फिर से खोलने की मांग कर रह हैं
यह भी पढ़े-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
राज्य के बाकी हिस्सों में स्कूल चल रहे हैं संबंधित जिलां आयुक्तों को इस पर फैसला लेने को कहा गया है इसके साथ ही जिला आयुक्तों को पूरे जिले के लिए व्यापक फैसला लेने न लेने की सलाह भी दी गई है दूसरी ओर विशेष रुप से बेंगलुरु में व्यापारी समुदाय फिल्म प्रदर्शक, बार, पब और होटल मालिक भी राज्य मे वीकेंड और नाइट कर्फ्यू को हटाने मांग कर रहे हैं।
आरती राणा