CM धामी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, आखिरी दिन इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज प्रत्याशियों के नामांकन का आखिरी दिन है. जिसके लेकर प्रदेश भर में हर दल के प्रत्याशी नामांकन करा रहे हैं. वहीं, पार्टी के लिए चुनावी प्रचार में दिग्गज जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता विधानसभा के झनकट में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं आज बागेश्वर के कपकोट मे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का दौरा था, पर अंतिम समय मे कोहरे की वजह से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं हो पाया. मुख्यमंत्री ने मोबाइल फोन से कार्यकर्ताओ को किया संबोधित किया.

उधम सिंह नगर के सीमांत विधानसभा नानकमत्ता के झनकट में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने 6 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से बीजेपी की पक्ष में वोट देने की अपील की. सीएम ने नानकमत्ता विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम सिंह राणा के पक्ष में प्रचार किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट देने जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री जगह-जगह सभाएं कर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता को बता रहे हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें- विराट के रेस्टोरेंट पर फैंस ने जताई नाराजगी-जानें क्यों

वहीं, लालकुआं सीट इन दिनों प्रदेश की वीआईपी सीट बन गई है. जहां से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव मैदान में हैं तो, वहीं भारतीय जनता पार्टी से मोहन सिंह बिष्ट मैदान में उतरे हुए हैं. मोहन बिष्ट ने आज अपना नामांकन करते हुए शक्ति- प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पूरे शहर में जुलूस प्रदर्शन निकाला

More From Author

कैमरे के सामने रो पड़े झबरेड़ा MLA कर्णवाल

पीएम मोदी आज मन की बात कार्यक्रम को करेंगे प्रसारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *