उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को पहले चरण में होंगे बीते दिन मुख्य चुनाव निर्वाचन आयोग ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में बैठक करके पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की। उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में 14 फरवरी को चुनाव की तिथि घोषित की गई है, वहीं उत्तराखंड, पंजाब व गोवा में प्रथम चरण में ही मतदान किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव आय़ोग के फैसले से एक दिन पहले ही देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राजनीतिक कार्यक्रमों से लेकर सामाजिक गतिविधियां तथा अन्य सभी कार्यक्रमों में भीड़ एकत्रित होने पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी मुख्य चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए सभी दिशा- निर्देशों का उचित पालन करेगी।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की शुरु हुई बैठक
सीएम धामी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में लोकतंत्र का उत्सव है, लेकिन हमारे लिए लोगों की सुरक्षा पहले है, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच सालों में उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की स्वीकृति के साथ कार्य हुआ है। भाजपा पिछली बार से भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी और 60 से ज्यादा सीटों पर फिर से सत्ता में आएगी।
सिमरन बिंजोला