उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हो गया है पहाड़ं से लेकर मैदान तक वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है कई बूथों पर कोविड को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। मतदान कर्मी पीपीई किट पहन कर मतदान करा रहे हैं। वोटरों का हाथ सेनेटाइज करने के साथ थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। शारीरिक दूरी का भी खयाल रखा जा रहा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मां विशना देवी और पत्नी गीता धामी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के आदर्श विद्यालय नगरा तराई बूथ पर मतदान किया।
यह भी पढे़ं-लालकुआं पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, बिंदुखत्ता में की नुक्कड़ सभाएं
ऊधमसिंहनगर के कई इलाकों में हुई ईवीएम मशीने खराब
ऊधमसिंनगर जिले में हो रहे मतदान में कई जगह किच्छा, खटीमा और गदरपुर ब्लॉक के पांच से अधिक मतदान केंद्रों पर ईवीएम, वीवीपैट खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है। संबंधित आरओ की सूचना पर ईवीएम को बदले जाने की कार्रवाई हो रही है। नैनीताल में लोनिवि खंड में बने बूछ पर कमिश्नर दीपक रावत ने मतदान किया।
आरती राणा