मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के उत्पादों को व्यापक पहचान मिल रही है और हर क्षेत्र में गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना चाहिए, चाहे वह कृषि हो या तकनीकी। सोमवार को हिमालयन संस्कृति सभागार में विश्व मानक दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने उत्तराखंड के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाई। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो ने देशभर के 10,000 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। कार्यक्रम के दौरान विश्व मानक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।