सीएम योगी ने बीते दिन लखनऊ में वैश्य समाज की जनता को संबोधित किया। उसके साथ ही उन्होनें भाजपा पार्टी से भी वैश्य समाज को अवगत करवाया। जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केन्द्रिय मंत्री पीयूष गोयल के साथ डिफ्टी सीएम डॉं. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा पूर्व राज्य सभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने भी भाजपा-वैश्य व्यापारी महासम्मेलन को सीएम योगी के द्वारा संबोधित करवाया ।
यूपी सरकार का कहना था कि उन्होनें यूपी में अपने कार्यकाल में समाज की सभी जनता को भय मुक्त करवाया तथा उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में सिर्फ अपराधी डरते है अपराधी वहा खुद ही थानें जाकर सिरेंड़र करते है। वहा के व्यापारी भी निडर होकर अपने धंधे को आगे बढ़ाने में लगें रहते है।
सीएम योगी का कहना है कि भाजपा ने जो कुछ भी कहां वो कर दिखाया तथा अपने वादों पर खरें उतरें सीएम योगी ने कहां प्रदेश में 2017 के पहले यूपी में स्थित बहुत खराब थी। हर जगह-जगह पर गुण्डें बाजार की जनता से टैक्स वसूलतें, जब भी त्यौहारों का सीजन आता था तो शहर में दंगे फसाद शुरू हो जाते थे लेकिन जब से यूपी में भाजपा की सरकार आई है तो कोई भी गुड़ा-गर्दी यहां पर नहीं देखने को मिल रही है।