राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले CM योगी
लखनऊ से संवाददाता सलमान : सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर सीएम योगी ने उन्हे विक्रान्त पांडे व नीलेश कुलकर्णी रचित पुस्तक “राम के पथ पर”भेंट की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने उन्हे विक्रान्त पांडे व नीलेश कुलकर्णी रचित पुस्तक ‘राम के पथ पर’ भेंट की।
मुख्यमंत्री की राज्यपाल से यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश के भाजपा विधायकों की नजरें एक बार फिर लखनऊ की तरफ लग गई है।
मुख्यमंत्री की शिष्टाचार भेंट के बावजूद अब एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गई है कि प्रदेश मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मुलाकात ने एक बार फिर यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को हवा दे दी है। सूत्र
ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में जल्द की मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। बताया जा रहा है कि मंत्री पद के इच्छुक माने जाने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हैं। सूत्र
फिलहाल, 60 सदस्यों की स्वीकृत संख्या वाली मंत्रिपरिषद में आठ पद खाली हैं। हालांकि एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन ऐसे संकेत हैं कि सीएम और राज्यपाल ने 11 नवंबर को अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की। सूत्र