बलरामपुर में बहराइच मार्ग पर सरयू नहर पर राष्ट्रीय परियोजना को पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर सीएम योगी के साथ केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी का स्वागत तथा आभार व्यक्त किया। सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि जिन क्षेत्रों ने कभी सपना भी नहीं देखा था
यह भी पढ़े-सीएम ने कहा सैनिक सम्मान सर्वोपरि, अभद्र टिप्पणी नही की जाएगी बर्दाश
कि उन्हें सिंचाई के लिए पानी मिलेगा ऐसे क्षेत्रों में भी सरयू नहर परियोजना के माध्यम से आज किसानों को एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। आज यूपी के पूर्वी क्षेत्र के लाखों किसानों के सपने सच हुए हैं। योगी का कहना ये भी है कि प्रदेश में 1972 में सरयू नहर परियोजना को मंजूरी मिली थी लेकिन तब से यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में बुआ-बबुआ मिल गए, गठबंधन कर लिया। वो मुंगेरी लाल के सपने देख रहे थे।
शिवानी चौधरी