सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में गुंडागर्दी समाप्त कर जमीन पर कब्जा रोकर अपराधियों के खिलाफ का मॉडल बना दिया है प्रदेश में पहली बार गुंडों और माफियाओं की अवैध सम्पति पर बुलडोजर चलाकर और उनकी अवैध जमीनों पर कब्जे में लेकर गरीबों के लिए आवास बनाने का काम हुआ है 2017 के पहले विकास का पैसा गुंडो और माफियाओं के पास चला जाता था प्रदेश सरकार ने बुलडोजर से उस पैसे को निकाला है।
मुख्यमंत्री 28 जनवरी की देर शाम लखनऊ से भाजपा के महानगर पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले समाजवादी पार्टी की सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य करती थी। 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में गुंडों और अपराधियों की नकेल कसी गई है, उससे कानून का राज स्थापित हुआ है।
सभी को दिया गया योजनाओं का लाभ
योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को बिना भेदभाव के दिया गया है। इस क्रम में उन्होंने प्रदेश और गोरखपुर हुए विकास कार्यों को विस्तार से गिनाया। कहा कि पहले लोग सड़कों पर जाम की वजह से कई बार इलाज के अभाव में दम तोड़ देते थे। अब सड़कों का जाल बिछ जाने से यह समस्या दूर हो गई।
आरती राणा