होमराजनीतिराष्ट्रीय

गृहमंत्री डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मुजफ्फरनगर

दंगों में आरोपितों को बना दिया था आरोपित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं सबसे पहले वह भोपा रोड़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल में पार्टी के प्रभावी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जीत का मंत्र देंगे उसके बाद जनपद के प्रमुख शिव चौक से डोर टू डोर जनसंपर्क कर पार्टी को जिताने की अपील करेंगे इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर भारी भीड़ जमा है बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में शहर के लोग भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीब बालियान ने कहा कि अमित शाह ने हमेशा हमारा साथ दिया चाहे दंगे के बाद दर्ज मुकदमे हो या सपा सरकार में हुई ज्यादातियां इसके बाद भारत माता की जय के नारे से शुरुआत अमित शाह ने की भाषण की शुरुआत की अमित शाह बोले 300 सीटों से ज्यादा लेकर भाजपा की सरकार बनाएंगे बहुत समय बाद मुजफ्फरनगर आया हूं सबके चेहरे देखने दो मुजफ्फरनगर की वीर भूमि को नमन करता हूं। अमित शाह ने कहा कि दूधली गांव के क्रांतिकारियों को याद करता हूं। आशाराम शर्मा के बलिदान और चौधरी चरण सिंह के आदेशों को नमन है। यहां 14, 17 और 19 के चुनाव मेरी  नजरों के सामने हुए हैं। जब मैं उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना तभी मुजफ्फरनगर में दंगे हो गए। जो पीड़ित थे उन्हें आरोपित बना दिया और जो आरोपित थे उन्हें  पीड़ित बना दिया। 2014 हो या 17 या फिर 19 यहीं मुजफ्फरनगर की धरती से लहर उठती है, इस बार भी यहीं से भाजपा  की विजय की नीव डाली जाएगी। पहले यहां पर हर व्यक्ति को सिक्योरिटी की चिंता रहती थी। माफिया ने प्रदेश में अपना कब्जा जमाया था। यह भी पढ़ें- साइबर पुलिस ने हैकरों की मदद करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश आज जब मैं आया हूं  तो कोई सुरक्षा की बात नहीं कर रहा है। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद माफिया और अराजक तत्व बाउंड्री से बाहर हो गए। 2017 के बाद अब 2022 में  आया हूं। सरकार का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आया हूं। योगी सरकार ने गुंडा माफिया सबको बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सपा सरकार गुंडागर्दी बढ़ाती है। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। आरती राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button