सीएम योगी आज बदायूं की दो जगहों पर करेंगे जनसभा को संबोधित

यूपी विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब कुछ ही समय रह गया है जिसके चलते आज सीएम योगी आदित्यनाथ बदायूं में दो जगह जनसभा करेंगे जिसके लिए भाजपा के पदाधिकारियों और प्रत्याशियों ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर को करीब 12 बजे बदायूं विधानसभा क्षेत्र के वजीरगंज पहुंचेंगे यहां बिल्सी रोड़ पर बदायूं, बिसौली और बिल्सी की संयुक्त जनसभा करेंगे यहां से 1:15 बजे कासगंज के पटियाली सराय चले जाएंगे वहां से 3:40 बजे फिर बदायूं के दातागंज विधानसभा क्षेत्र में आएंगे। यहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय सत्यवती मेमोरियल इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पहले चरण का मतदान निपटने के बाद अब सभी राजनैतिक दलों की निगाह दूसरे चरण पर लगी है। इसी लिहाज से आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा सदर विधानसभा क्षेत्र के वजीरगंज कस्बे में लगी है। माना जा रहा है कि वह यहां से पड़ोस की विधानसभा बिसौली व बिल्सी के सियासी समीकरणों को भी साधेंगे।

यह भी पढे़ं- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रुद्रप्रयाग दौरे पर

सीएम का कार्यक्रम घोषित होते ही पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं। बदायूं सदर विधानसभा में परिस्थितियां पहले से बदली नजर आने पर भाजपा हाईकमान ने स्टार प्रचारक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां भेजकर भगवा माहौल को और अधिक गर्म करने की रणनीति बनाई है।

आरती राणा

More From Author

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर

कांग्रेस ने गोरखपुर सीट से CM के खिलाफ उतारी महिला प्रत्याशी मैदान में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *