उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक सीट जीतना भाजपा के लिए एक चुनौती बना हुआ हैं इस बार कोरोना संक्रमण के कारण चुनावी जनसभा पर भी रोक लगी है इसलिए ही भाजपा के वरिष्ठ नेता डोर टू डोर वोट मांग रहे हैं जिसके लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ गढ़ विधानसभा क्षेत्र के भदस्याना गांव में जा रहे हैं।
भदस्याना में सीएम योगी डोर टू डोर जनसंपर्क करने के लिए गांव के सर्व हितैषी इंटर कॉलेज में हैलीकॉप्टर से पहुंचेगे सीएम के आगमन की व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में पड़ाव डाला हुआ है गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में फुलवारी लगाकर हरा भरा कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया नामांकन
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सीएम का कार्यक्रम आने के बाद कार्यक्रम स्थल का डीएम अनुज सिंह और एसपी दीपक भूकर ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की चेतावनी दी है अधिकारियों ने हैलीकॉप्टर के अलावा सड़क से आगमन को लेकर भी विभिन्न स्थानों पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है ताकि मौसम खराब होने कारण यदि सीएम वाया रोड़ जाए तो कोई दिक्कत न हो।
आरती राणा