अमेठी के जगदीशपुर में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे साथ ही 200 बेड वाले रेफरल हॉस्पिटल का भी जनसमर्पण करेंगे।
कल भाजपा कि जन विश्वास रथ यात्रा अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगी इस अवसर पर सीएम योगी यात्रा का स्वागत करने के लिए जगदीशपुर आगमन करेंगे। यात्रा का स्वागत करने के साथ इस मौके पर सीएम योगी विशाल रैली को संबोधित करेंगे। यह समारोह जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर में आयोजित किया गया है।
इस समारोह में सीएम योगी तिलोई के पूरे गोबरे में गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इस कॉलेज के निर्माण के लिए 292 करोड़ रूपये का बजट अप्रूव हुआ है जिसमें से 22 करोड़ रूपये की फर्स्ट इन्सटॉलमेंट रिलिज की जा चुकी है। तिलोई के रस्तामऊ में पूर्व से चल रहे 200 बेड के रेफरल हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे।
समोरह को सफल बनाने की तैयारियों में लगा प्रशासन
सीएम योगी के इस सामारोह को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी महनत से तैयारियों में जुटा हुआ है जिसके लिए बीते दिन दोपहर के बाद डीएम अरूण कुमार व एसपी दिनेश सिंह समारोह स्थल का जायेजा लेने पहुंचे।
यह भी पढ़ें-बच्चों को कल से लगेगी कोरोनारोधी वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन हुए शुरु
डीएम व एसपी ने सभी चीजों का किया निरीक्षण
दोनों पदाधिकारियों ने समारोह स्थल पर तैनात ऑफिसरों व कर्मियों के साथ स्टेज, हेलीपैड, बैरिकेडिंग, सिक्योरिटी, ट्रैफिक, जनसभा स्थल, वेटिंग रूम, टॉयलेट्स, लाइट्स, साउंड माइक व ग्राउंड लेवलिंग समेत अन्य चीजों का निरीक्षण किया। समारोह स्थल में सभी चीजों का जायजा लेने के बाद दोनों पदाधिकारियों ने एडीएम, एसडीएम व सीओ को जरूरी आदेश दिए।
अंजली सजवाण