खराब मौसम के कारण सीएम योगी का बरेली दौरा हुआ निरस्त

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बंद होने से पहले जिले की दो प्रमुख विधानसभा सीटों पर सीएम योदगी आदित्यनाथ का होने वाला दौरा हो रही बारिश के चलते निरस्त हो गया है इसके बाद वर्चुअल सभा किए जाने की तैयारी की  गई है वहीं बारिश के कारण पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बरेली दौरा निरस्त हो गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज सुबह 11 बजे नवाबगंज और 12 बजे बहेड़ी विधानसभा में कार्यक्रम होना था स्थानीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियां भी पूरी कर ली थी लेकिन बारिश की वजह से सीएम का दौरा स्थगित करना पड़ा क्योंकि सुबह से हो रही बारिश के चलते सीएम लखनऊ से ही नहीं निकल पाए।

बाद में बहेड़ी विधानसभा स्थित रामलीला ग्रांउज पर बने टीन शेड में कार्यक्रम में किए जाने का प्रयास किया गया भाजपा के काफी समर्थक भी कार्यक्रम में पहुंच गए लेकिन मौसम में कोई सुधार नहीं होने के कारण सीएम नहीं पहुंच पाए इसके बाद बहेड़ी विधानसभा में वर्चुअल बैठक कराने की तैयारी की गई और वहां बड़ी जल्दी स्क्रीन लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- लोक सभा में सीतारमण का एलान- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 11 फरवरी को बरेली के रबर फैक्ट्री के ग्राउंड से जनता को संबोधित करेंगे। उनके आने का कार्यक्रम भी तय हो गया है। भाजपा पदाधिकारियों ने इसे लेकर व्‍यापक तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस सभा में जिले भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। 12 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंवला विधानसभा क्षेत्र में आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि उनके आने का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

आरती राणा

More From Author

ऋषिकेश विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया जनसंपर्क

उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया दृष्टि पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *