दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?
नई दिल्ली: दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार-शुक्रवार को बारिश से मौसम ठंडा हो गया. इससे प्रदूषण में भी थोड़ी देर के लिए राहत मिली. IMD के अनुसार बारिश के बाद दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर बढ़ने वाला है. आज सुबह भी कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि इस मौसम के औसत तापमान से 7 डिग्री कम है. दिल्ली में बारिश के कारण 24 घंटे का औसत AQI 250 पर आ गया, जो गुरुवार (437) के मुकाबले सुधार है.
वहीं, आज यानी शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है जिससे दिल्ली में ठंड और बढ़ जाएगी. जानकारी के अनुसार अगले 10 दिन तक किसी वेस्टर्न डिस्टरबेंस की संभावना नहीं है पहाड़ी इलाकों से ठंडी हवाएं लगातार आती रहेंगी.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, औसत तापमान अगले तीन से चार दिनों में 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. आईएमडी मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में पिछले 24 घंटो में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई. अब आने वाले दिनों में मौसम और प्रदूषण का स्तर पटाखों और पराली पर निर्भर करता है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर का तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है.