दिल्ली में आज बारिश की दस्तक से बढ़ेगी सर्दी

दिल्ली में आज बारिश की दस्तक से बढ़ेगी सर्दी

एनसीआर के इलाकों में बादल के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना

अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली : राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार यानि आज ठंड में और ज्यादा इजाफा हो सकता है.दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. अगर बारिश होती है तो तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. गुरुवार को दिल्ली में सामान्य से 2 डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है. वहीं आज एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसका असर केवल एक ही दिन दिखाई देगा. इस दौरान राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं आज 22 दिसंबर के बाद से तापमान में फिर कमी देखने को मिलेगी.

आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाको, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में भी ठंड लगातार बढ़ रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से निचले इलाकों में शीतलहर कहर बरपा रही है.

More From Author

समान नागरिक संहिता समिति पर एक करोड़ से अधिक खर्च

उत्तराखंड : अब प्रथम बच्चे के जन्म पर मिलेगी 5000 की धनराशि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *