प्रदेशभर में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है राज्य में हर दिन हजारों की मात्रा में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है जिसे देख स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। लगातार कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ ही रहा है, इस बीच विधानसभा चुनाव की तारीख भी घोषित हो चुकी है जो कि 14 फरवरी की निर्धारित की गई है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच प्रशासन के लिए विधानसभा चुनाव कराना किसी बड़ी चुनौती से कम से नहीं है।
वायरस की गति को देख प्रशासन ने सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोनारोधी वैक्सीन व कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचाब के लिए बूस्टर डोज लगाने को कहा है, वहीं हरिद्वार जिले में 48 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स है और इन सभी को बूस्टर डोज़ लगाने का अभियान शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़ें- देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
जिले में 96 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है जहाँ फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना की बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है। हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा बताया गया कि जब विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरु की जाएगी, तब ट्रेनिंग सेंटरों में भी बू्स्टर डोज का वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा।
सिमरन बिंजोला