Conference organized under the booth empowerment campaign of all the assemblies of BJP metropolitan Dehradun
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून की सभी विधानसभाओं के सभी 14मंडलों में 80बुथो पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बड़े-बड़े सम्मेलन आयोजित किए गए जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को लगातार बुथो के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
इन सम्मेलन के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के बूथ तक के कार्यकर्ता को मजबूत बनाना है। साथ ही इस इन कार्यशाला मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्य निम्न स्तर तक पहुंचे ताकि आने वाले चुनाव में हमें गति प्रदान करें।
कार्यक्रम में कई जगह पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास एक मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत के स्वर्णिम भविष्य के संकल्प जुड़े हैं आने वाला समय देश के निर्माण का समय है जो देश को विकसित भारत बनाएगा इन कार्यशाला में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा योजनाओं एवं कार्य को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। ताकि आने वाले चुनाव में हम कार्यकर्ता एवं आम जनता को साथ लेकर जी सुनिश्चित कर सकें।
कार्यक्रम में अलग-अलग शक्ति केंद्रों पर महानगर के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष मंडलो के प्रभारी महानगर सोशल मीडिया पदाधिकारी मीडिया पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्रों के संयोजक प्रभारी विस्तारक आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।