विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने थराली से किया प्रचार तेज

थराली विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है इसी कड़ी में  थराली में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जीतराम ने नए कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर चुनावी शंखनाद किया।

डॉ जीतराम ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर प्रचार- प्रसार तेज करने को कहा वहीं थराली के तलवाड़ी स्टेट और तलवाड़ी खालसा के ग्राम प्रधानों समेत उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ब्लॉक कार्यालय के सम्मुख सड़क पर एकत्र होकर नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें-भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर से किया नामांकन

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जीतराम ने इस दौरान कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के अभाव से आम आदमी परेशान हुआ है। बीजेपी ने प्रदेश में सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। डॉ. जीतराम ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी साथ ही जीतराम ने दावा करते हुए कहा कि 2022 में थराली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है और कांग्रेस पार्टी 2022 में सरकार बनाकर रहेगी।

सिमरन बिंजोला

More From Author

रामनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशियों का थमा घमासान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रुद्रनाथ महादेव मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *