उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते राजनीतिक दल कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है, जिसके चलते कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जिसमें उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर से टिकट दिया गया था, लेकिन पार्टी के तमाम नेताओं द्वारा इसका विरोध किया गया।
अब यह विरोध थम चुका है, काफी लंबे समय बाद इस विरोध पर रोक लगाकर थामा गया। रामनगर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेसी नेताओं के घमासान को रोक दिया गया है। बीते दिन कांग्रेस ने दूसरी नई लिस्ट में हरीश रावत को लालकुआं से अपना प्रत्याशी बना दिया है।
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर से किया नामांकन
डॉ० मेहन्द्र पाल को रामनगर से और रणजीत सिंह रावत को सल्ट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, इसी कड़ी में आज मेहन्द्र पाल ने रामनगर विधानसभा से अपना नामांकन कर दिया है। हाईकमान के फैसले को मानते हुए रणजीत सिंह रावत व उनके समर्थकों ने अपना समर्थन मेहन्द्र पाल को दे दिया है अब पार्टी नेता एकजुट होकर कांग्रेस के समर्थक बनते नजर आ रहे है।
सिमरन बिंजोला