उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया जारी है इसी बीच यूपी में कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य के विधानसभा से पहले बीजेपी मे शामिल होने की संभावना जताई जा रही है जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव मे कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से प्रियंका मौर्य नाराज है।
उत्तर प्रदेश में महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष प्रियंका मौर्य ने कहा कि मैने मेरे चेहरे मेरे नाम और मेर 10 लाख सोशल मीडिया फॉलोअर्स का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया लेकिन जब आने वाले चुनाव के लिए टिकट की बात आई तो पार्टी ने किसी और को टिकट दे दिया है यह मेरे साथ अन्याय हुआ है प्रियंका मौर्य ने कहा कि मुझे टिकट नहीं मिला क्योंकि मैं एक ओबीसी की लड़की हूं और प्रिंयका गांधी के सचिव संदीप सिंह को रिश्वत नहीं दे सकती थी।
यह भी पढे़ं- भाजपा के पूर्व मंत्री हरक सिंह की कांग्रेस में राह आसान नहीं
इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख सरिता आर्य ने कहा लड़की हूं लड़ सकती हूं ने हमें उम्मीद दी है हमने मांग की कि राज्य के चुनावों में महिलाओं को 20 प्रतिशत वोट मिले हालांकि कुछ महिला सहकर्मी मुझसे कह रही है कि अगर आपको अपने लिए टिकट नहीं मिल सकता है तो आप हमारे लिए टिकट कैसे लेंगे।
आरती राणा