राष्ट्रीयHNN Shortsस्वास्थ्यहोम

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हुआ कोरोना विसफोट

हॉस्टल को कर दिया है सील

संपूर्ण देश में कोरोना से निजात पाने के लिए पूरी कोशिश की जा रहा है। जिसका असर कोरोना कि रफ्तार पर दिख रहा था। वहीं दूसरी तरफ में कर्नाटक के धारवाड़ जिले एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोरोना का विसफोट हुआ है। रविवार को कोविड-19 से 25 और लोग संक्रमित हुए है। स्वस्थ्य मंत्री के सुधाकर को मिली जानकारी के अनुसार परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात ही संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बाता दें कि संक्रमितों कि संख्या अब 306 तक पहुंच गई है। शुरुआत में 66 छात्र संक्रमित थे। बाद में वह 281 हो गई थी किंतु यह अब 300 के पार चला गया है। ऐसे हालातों को देखते हुए दो हॉस्टलों को सील कर दिया है। साथ ही धारवाड़ जिला प्रशासन ने एसडीएम के 500 मीटर के दायरे के अंदर के सभी विध्यालय व कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

संक्रमितों का उपचार परिसर के भीतर

जानकारी के अनुसार संक्रमितों का उपचार हॉस्टल परिसर में ही हो रहा है। साथ ही सावधानी के लिए परिसर में लोगों का आने पर पूर्ण तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार सभी 1788 छात्रों कि कोविड जांच करवाई गई जिनमें अभी कुछ रिपोर्ट आना बाकी है। उनका कहना था कि, एक अंतर्राष्ट्रीय स्कूल में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार वह राज्य में शादियों व अन्य कार्यक्रमों के चलते ऐसी स्थिति बनी हुई है जिसके कारण वह कोरोना को लेकर सख्ताई नहीं बरत सकते हैं। यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले चार कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष अपनी सीटों पर उलझे

डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने दी हिदायत

कॉलेज के आसपास के इलाकों को सेनेटाइज किया गया है। फिलहाल परिसर के बाहर व आसपास के क्षेत्रों में संक्रमिण कि ख़बर नहीं मिली है। कॉलेज में भी मरीजों की हालत गंभीर नहीं है। इस मामलें में डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने नगरिकों से दख्वास्त करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार के बिमारी के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करवाएं। साथ ही सभी को सतर्क रहने तथा कोविड -19 के नियमों का पालन करने कि हिदायत दी। अंजली सजवाण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button