कोरोना की सामान्य होती स्थिति के चलते संक्रमण में अचानक से उछाल आई है। पिछले दिनों में जो कोरोना के केस 10 हजार से नीचे हो गए थे वो बढ़कर 10,549 हो गए हैं। इसके साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या अब 3 करोड़ 45 लाख 55 हजार हो गई है जबकि जो केस अभी सक्रिय हैं उनकी संख्या बढ़कर 1,10,133 हो गए है।
जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार 488 लोगों की कोविड के कारण मौत हो गयी है। इन आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,67,468 पर पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटों में कोविड से सक्रिय 193 केस दर्ज किये गये हैं जो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय केसों का प्रतिशत 0.32 हो गया है।
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले चार कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष अपनी सीटों पर उलझे
हालांकि अन्य देशों के मुकाबले देखा जाए तो भारत ने कोरोना की इस महामारी पर काफी हद तक काबू पाया है क्योंकि दुनिया के कई देशों में अभी भी स्थिति बेहद खराब है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में तेजी से चलाए गए कोविड टीकाकरण अभियान से हालात काफी काबू किये गये हैं। इस अभियान के तहत कोविड-19 के केस काफी कम हुए हैं।
आरती