भारत मे ओमिक्रॅान और इसके नए रुप बीए 1 और बीए 2 का मिश्रण आ रहा हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है की चिंता का कोई कारण नहीं है क्युंकि ये ओमिक्रॅान का ही नया रुप है लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। वैज्ञानिको ने बताया है ये नया उप्करण कोइ नई लहर को जनम नहीं देगा। ये नई लहर के मामले हरियाणा और दिल्ली में आ रहें हैं। केरल के मामलों को मिलाकर बताया जा रहा है की नई लहर तेजी से बढ़ रही है।
यह भी पढे़ं-मिडनापुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, चंडीगड़ के कुछ जिलों में मास्क फिर से अनिवा्र्य कर दिया गया हैं। ये संक्रमण चिंता का विश्य नहीं हैं। हस्पतालों में आई.सी.यू मे या जनरल र्भती होने वालो में व्रदि नहीं हुइ हैं। पिछले 2 सालो मे ये साफ हो गया है ये कभी ना खत्म होने वाली बिमारी है, इसका उतार-चढ़ाव आने वाले सालो में भी चलता रहेगा।