उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज गति से फैल रहा है जिस गति से यह संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए प्रशासन से लेकर लोगों की चिंता भी कोरोना को लेकर तेज हो गई है, आए दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में अभी 3254 सक्रिय मामले है वहीं सर्वाधिक एक्टिव केस देहरादून जिले में है, देहरादून में अब तक 114675 मामले आ चुके है, जिसे देखते हुए अब लोगों को कोरोना के प्रति और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 349473 हो चुका है हालांकि इसमें से 332173 पूरी तरह स्वस्थ्य भी हो गए है। उत्तराखंड में फिलहाल एक्टिव केसों की कुल संख्या 3254 है, वहीं 7423 संक्रमितों की मृत्यु भी हो चुकी है, इसके अलावा 6622 कोविड संक्रमित राज्य से बाहर पहुंच चुके है।
यह भी पढ़ें- सीडीएस रावत की याद में बनने वाले स्मृति द्वार का हुआ शिलान्यास
बीते दिन 1560 कोरोना के नए मामले उत्तराखंड में मिले, जिसमें सर्वाधिक 537 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट देहरादून जिले की है, देहरादून में संक्रमण की दर 16 प्रतिशत पहुंच चुकी है, वहीं हरिद्वार जिले में भी कोरोना के 303 नए मामले मिले है, जिससे यहां पर भी संक्रमण की दर 11 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में आए दिन की बढ़ोत्तरी से कोरोना का ग्राफ तेज हो रहा है, जो कि लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है।
सिमरन बिंजोला