भारतीय सेना के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत की याद में प्रशासन के आदेश पर स्मृति द्वार बनाने का ऐलान किया गया था यह द्वार नगर निगम की तरफ से ऋषिकेश में बनाया जा रहा है, जिसका आज ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने भूमि पूजन करके शिलान्यास किया।
इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत अमर रहे का नारा मौजूदा लोगों द्वारा लगाए गए, आज आइडीपीएल गेट हनुमान मंदिर के पास नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं ने स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनने वाले स्मृति द्वार का वैदिक मंत्र के उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया।
यह भी पढ़ें-अलीगढ़ के खैर कोतवाली में 5 साल की मासूम के साथ हुआ दुष्कर्म
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के स्मृति द्वार के शिलान्यास के बाद महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे, पर वह भारत के हर एक नागरिक के दिलों में बसे है और सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। देश के प्रति सीडीएस के योगदान को लोग कभी भुला नहीं सकते व उनकी यादें सदैव राष्ट्र और देश के वीर सैनिकों को मार्गदर्शन कराती रहेगी, साथ ही कहा कि सीडीएस की याद में बनने वाला यह स्मृति द्वार पूरी भव्यता के साथ बनाया जाएगा।
सिमरन बिंजोला