उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है. प्रदेश के सभी 13 जिलों में मतगणना शुरू हो गई है. दोपहर तक काफी कुछ परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा कि मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों में से किन 70 की किस्मत चमकने जा रही है

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 हॉल हैं, जिनमें 2 में EVM और एक में पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं. वहीं कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. इनमें सर्विस मतदाताओं के 42110, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के 49264 और 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं. थ्री-लेयर सिक्योरिटी और CCTV कैमरे लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 15 छात्र, अब तक 240 की हो चुकी वापसी

गौरतलब है कि है पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की विधानसभा में कुल 70 सीटें और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी. एग्जिट पोल में उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार के वापसी का अनुमान जताया गया है.

More From Author

 देहरादून पहुंचे बघेल, कांग्रेस को बचाने के लिए विधायक को एयरलिफ्ट तक करने की तैयारी

काउंटिंग से पहले हरीश रावत ने पत्नी संग की पूजा-अर्चना, कहा-जीत के लिए आश्वस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *